HINDI SHAYARI
तुम्हारे प्यार ने खुशियों का एहसास दिया है जीने का खूबसूरत ख्वाब दिया है किसी चीज के लिए कभी नाराज मत होना तुम्हें अपना सब कुछ सौप दिया है
उसके ऊपर खुद से ज्यादा भरोसा करने लगी हूं हर काम एक इशारे पर करने लगी हूं मुझ पर खुमार इस कदर चढ़ गया है आजकल हर वक्त राह तकने लगी हूं
जबसे मोहब्बत हो गई है एक मुलाकात को बेचैन रहते हैं यादों में गुमसुम रहते हैं राहों पर बिछा के नैन रखते हैं
उनके इनकार में प्यार देखा है इसीलिए अभी तक अपनी ख्वाहिशों को नहीं रोका है जब भी सोचा उम्मीद छोड़ दूं कुछ देर और ठहरने के लिए मुझे मेरे दिल ने टोका है
तुम्हारी मोहब्बत से खुशियों का मुकाम मिल गया है खुशनसीब हूं जो एहसान मिल गया है कुछ वक्त पहले इस शहर में बेगाने थे अब अच्छा पहचान मिल गया है
मुझसे मोहब्बत करने लगे हैं खुशियों का रंग भरने लगे है मेरी ख्वाहिशें और ज्यादा निखरने लगी है अब जिंदगी सवरने लगी है
आंखें रोती है गम आंसुओं में बहने लगा है अपनी वफा की खुद्दारी उस बेवफा की बेरहमी से मन खामोश रहने लगा है
हिंदी शायरी संग्रह