Jajbon ki udan shayari photos Shayari photo Shayari photo Shayari photo Shayari photo
एक दूजे के करीब होने की बेकरारी बढ़ चुकी है जुगाड़ में लगा हूं मुलाकात हो जाए जो दिल की बात कहना है कहीं अकेले में अपनी चाहतों का हिसाब हो जाए
जो इशारों इशारों में तिरछी निगाहों से मोहब्बत का ख्वाब दिखाने लगी हो उसका सही पता चाहता हूं संबंध इस तरह जोड़ लो आजकल हर कदम जो करने लगी हो उम्र भर ऐसी वफा चाहता हूं
यूं ही उम्र भर साथ देती रहो मैं सफलता की सीढ़ियां चढ़ता रहूं रास्ते से हटाकर सभी मुश्किलें मुकद्दर बदलने की ओर बढ़ता रहूं अच्छी जिंदगी के सारे अरमान पूरा करना चाहता हूं
ख्वाहिशों के हर पन्ने खुल गए तुम तकदीर बनकर आई हो मुझे हर खुशी मिल गई है मन के एहसासों में समाई हो दुआ करता हूं जिंदगी में उम्र भर प्यार की रोशनी छाई हो
जो ख्वाब देखा था हकीकत बन गया है अब जिंदगी में कोई कमी नहीं रह गई है जिसका बहुत बेसब्री से इंतजार किया है आज वह लम्हा करीब आ गया है