Jajbon ki udan shayari photos Shayari photo Shayari photo Shayari photo Shayari photo
Hindi shayari | shayari Sangrah | Love shayari
कुछ तो हकीकत छुपाने लगे हो आजकल आंखें चुराने लगे हो मुझसे मन भर गया है या किसी और को अपनाने लगे हो
पहले ऐसा नहीं होता था बदलाव देखकर हैरान रहने लगी हूं आजकल उखड़े उखड़े से क्यों रहते हो वह कौन सा राज है जो छुपाए जा रहे हो
दिल की हर बात कह दो तुम्हें क्या चाहिए हर खुशी देने की कोशिश करूंगी मैं तय कर चुकी हूं जब तक सांस चलती रहेगी सिर्फ तुमसे मोहब्बत करती रहूंगी
तुम्हारे चेहरे पर हर वक्त मुस्कान देखना चाहता हूं उम्र भर बेतहाशा प्यार करना चाहता हूं मुझको छोड़कर कभी दूर मत जाना तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में अच्छी जिंदगी जीना चाहता हूं