जो प्रेम की नींव रखने लगी हो इसे इतना मजबूत रखना उम्र भर मजबूती बरकरार रह जाए जब तक सांसे चलती रहे तब तक हमारा प्यार रह जाए
तुम्हारी तस्वीर दिल में बसाया है मैं हुस्नो अदा पर फिदा हो चुका हूं अब अकेले में मन लगता नहीं है हर वक्त ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं
वह आंखों से हाल-ए-दिल बयां किए जा रही है मुस्कुराकर मेरे हर सवाल का जवाब दिए जा रही है आजकल एक दूजे में खोने लगे हैं मुझे लत कुछ यूं लग गई है हर दिन उसी के होने लगे हैं
तुमसे दिल लगाने के बाद मोहब्बत की हकीकत से रूबरू हुआ हूं यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं हर धड़कन में रहती हो कुछ इस तरह प्यार करने लगा हूं
मेरे बेइंतहा मोहब्बत का तुम पहली और आखिरी ख्वाहिश हो अब अकेले में गुजारा संभव नहीं है करीब होने का कोई भी अवसर खोना नहीं चाहता हूं
उम्र भर साथ रहने का इरादा है हर रोज प्यार बढ़ता रहेगा वादा है जिंदगी में चाहे कोई भी मुश्किल आए हमारा रिश्ता नहीं टूटेगा प्यार हद से ज्यादा है
दिल से दिल का रिश्ता जुड़ गया है जब भी देखता हूं उसमें अपनापन महसूस होता है आजकल पल भर के लिए मेरा मन ना उसकी मोहब्बत से दूर होता है
उसकी मस्त नजरों से मोहब्बत चुराया है अब दिल कहने लगा है मैंने सही जगह दिल लगाया है सदा वादों पर कायम रहती है मुझसे अपने दिल का हर राज बताया है
 |
Love shayari |
तुम्हें देखने की चाहत बढ़ती जा रही है रूह में मोहब्बत उतरती जा रही है तुम्हारी नजर बदली है धीरे-धीरे अपनी तकदीर बदलती जा रही है
 |
Love shayari |
आजकल मन का करार लूटने लगी है मुझे बेहद प्यार होने लगा है ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं मेरे दिल का चैन करार खोने लगा है
 |
Love shayari |
उसको अपने दिल से रुखसत करना आसान नहीं है वह मेरी जान बन चुकी है जो देखे ना एक पल के लिए अजब गजब की बेचैनी रहती है सच कह रहा हूं मेरे जिंदगी की पहचान बन चुकी है
 |
Love shayari |
अपने दिल का राज खोलने लगी है जुबां पर खामोशी है आंखों से सब कुछ बयां कर रही है खुशनसीब हूं हर कदम मोहब्बत वफा कर रही है
 |
Love shayari |
पहली नजर से ख्वाहिशों में शामिल हो चुकी हो मेरे रूह में शामिल हो चुकी हो आजकल ऐसा महसूस हो रहा है जैसे तुम्हारी मोहब्बत में जिंदगी काबिल हो चुकी हो
 |
Love shayari |
तुमसे जिंदगी का हर अरमान है मुझे सब कुछ मिल जाएगा जो अधूरी प्यास है जब तक सांस है तुम्हारी मोहब्बत की आस है हमसफर की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी
 |
Love shayari |
नज़दीकियां बढ़ने लगी है मुझे प्यार होने लगा है जिसकी ख्वाहिश में हद से ज्यादा भटकना पड़ा है वह अरमान पूरा होने लगा है
 |
Love shayari |
मुझको इश्क हो गया है तुम्हारी ख्वाबों खयालों में मन खो गया है अब दूर रहना गवारा लगता नहीं है नजदीक होने की बेकरारी सताने लगी है
 |
Love shayari |
तुमसे दिल लगाने के बाद मोहब्बत की हकीकत से रूबरू हुआ हूं मीठी मीठी बातों ने हर खुशी दिया है जब बिल्कुल अकेला महसूस करने लगा ऐसे वक्त में मुझे एक नई जिदगी दिया है
 |
Love shayari |
तुम्हारी मोहब्बत पर ऐतबार है मुझे यूं ही नहीं बेहद प्यार है जबसे साथ मिला है हर खुशी मिल गई है हमसफर बनकर साथ चलने लगोगी उस लम्हे का बेसब्री से इंतजार है
 |
Love shayari |
तुम्हारी नजरों से पढ़ने लगा हूं दिल का हाल अकेले में मन कहीं लगता नहीं है हर पल दीदार की बेताबियां रहती है मैं कैसे कहूं मुझे मोहब्बत नहीं है
 |
Love shayari |
चाहकर भी गम छुपाया न जा सका अपनी तौहीन होगी दर्द किसी से बताया न जा सका उसकी बेवफाई से टूटकर बिखर हूं उम्र भर साथ रहने के वादों से मुकर गई उससे प्यार निभाया न जा सका
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
यह सच है मैं दीवाना होने लगा हूं मस्त अदाओं पर चैन सुकून खोने लगा हूं दिल कहने लगा है मोहब्बत में हर हद से गुजर जाऊंगा जो जरूरत पड़ी तुम्हारी खुशियों के लिए अपनी खुशियां कुर्बान कर जाऊंगा
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
दिल टूटने का दर्द महसूस हो रहा है उसके झूठे वादों का दर्द महसूस हो रहा है दिल लगाने से पहले जिंदगी में बहुत सुकून था जहां भी पहुंचे बेवफाई के किस्से अपनी तौहीन खूब हो रहा है