हिंदी में लव शायरी |हिंदी में शायरी
तुम्हें हमसफ़र बनाने का इरादा है तुम्हारी खुशियों के अनुरूप हर काम करने का वादा है उम्र भर यूं ही प्यार बढ़ता रहेगा जहां पूरी जिंदगी सुकून में गुजर जाए एक ऐसे आशियाने का इरादा है
शर्माती हुई पलकें मोहब्बत बयां करने लगी है यह खूबसूरत मुस्कान मेरे दिल का करार छलने लगी है ख्वाहिशों के पूरा होने का आगाज हो रहा है अब अपनी किस्मत बदलने लगी है
इन खूबसूरत नजरों ने दीवाना किया है मेरी रूह मुस्कुराने लगी है जिस प्यार की तलाश में भटकता रहा हूं उस इश्क के एहसास से रूबरू कराने लगी हो
चैन करार रातों की नींद उड़ाने लगी हो अपनी अदाओं से ख्वाहिशों की दहलीज पर मोहब्बत का गुल खिलाने लगी हो खुद को खुशनसीब समझने लगा हूं जब से मेरे नजदीक आने लगी हो
आजकल बहकी बहकी सी बातें करने लगी हो यह खूबसूरत आंखें कहने लगी है मुझे प्यार करने लगी हो अब दूर रहना गवारा लगता नहीं है
उसकी बेवफाई ने बुद्धि फेल कर दिया है आजकल मेरी जिंदगी ने अजब गजब खेल कर दिया है खुशियों का नामोनिशान तक नहीं है अपने गम को सफलता का हथियार बनाने लगा हूं