लव शायरी इन हिंदी | शायरी संग्रह
खूबसूरत नशीली आंखें इश्क की गवाही देने लगी है रूह इश्क के जज्बातों में खोने लगी है उसकी मोहब्बत मेरे लिए समचीन है जो उसका साथ है जिंदगी हसीन है
दूर रहने में मुश्किल बहुत हो रही है यादों में रूह पल-पल रो रही है आजकल तन्हा अकेले बेजान हो गया हूं करीब होने को बेहद परेशान हो गया हूं
मुलाकातों में इजाफा होने लगा है मीठी मीठी बातों में इजाफा होने लगा है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी परवान चढ़ रही है ऐसा लगने लगा है अब सभी ख्वाहिश से पूरी हो जाएगी
तमन्ना है तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में पूरी उम्र निकल जाए जब से मोहब्बत हुई है अकेले में गुजर संभव लगता नहीं है हर पल करीब होने की बेकरारी सताने लगी है
तुमसे मोहब्बत इस कदर हो गई है महसूस हो रहा है जिंदगी सफल हो गई है रूह हर पल जन्नत का एहसास कर रही है अब सभी मुश्किलों का सफाया हो चुका है
तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान में दीवाना किया है मैं हर पल ख्वाबों खयालों में रहने लगा हूं अपनी चाहतों का इजहार हो जाए आजकल हर तरकीब आजमाने लगा हूं