Jajbon ki udan shayari photos Shayari photo Shayari photo Shayari photo Shayari photo
बिना दीदार के सुकून मिलता नहीं है अकेले कहीं वक्त कटता नहीं है हर हाल में करीब होने का कोई इंतजाम कर दो अब संभाले से दिल संभलता नहीं है
आजकल मेरे दिलो जान धड़कनों पर राज करती हो खुशनसीब हूं जो इतना प्यार करती हो मन हर खुशी से रूबरू हो जाता है जब मुलाकात करती हो
तुम मेरी जिंदगी दिल का सुकून हो जिसे पाने की ख्वाहिश दिन-रात करता हूं वह जुनून हो अब अकेले में गुजारा हो नहीं सकता रूह इस बात की गवाही देने लगी है
नजदीकियां थोड़ा और बढ़ने दो सभी शिकवे गिले दूर हो जाएंगे एक-एक कर सब भ्रम टूटेंगे हमसफर बनकर अपनी चाहतों की मंजिल पर पहुंच जाएंगे