मोहब्बत शायरी संग्रह
आजकल मन को लुभाने लगी है अपनी अदाओं का जाल बिछाने लगी है खुद को संभालने में हो रही है मुश्किलें कुछ तरह दिल को चुराने लगी है
मेरे दिल की धड़कनों में बसने लगी हो मैं मोहब्बत करने लगा हूं प्यार का इजहार करने की बेचैनी रहने लगी है सही वक्त का इंतजार कर रहा हूं यह सच है बेहद बेशुमार प्यार कर रहा हूं
धीरे-धीरे करीब आ रही हो मेरे उदास जिंदगी में खुशियों का रंग ला रही हो तनहाई खत्म हो गई है मुझे मोहब्बत की असलियत समझा रही हो
जब से प्यार भरी नजरों से देखने लगी है मुझे इश्क होने लगा है दिल बेकाबू हो रहा है मन सुकून खोने लगा है
अच्छे दिन आएंगे हजारों ख्वाब लिए जी रहा हूं हर कदम मुकद्दर बदलने का प्रयास कर रहा हूं जिंदगी में खुशियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है