ख्वाहिशें जीने का नया अहसास देती हैं मन में खुशियों का संचार होता है जब कोई इंसान मंजिल पाने के बेहद करीब होता है कुछ लोग बेवजह उदास होते हैं सबके पास अपनी किस्मत बदलने का अवसर जरूर होता है
लोग अहंकार में वास्तविकता देख नहीं पाते हैं वक्त बदलते ही परिस्थितियां सब कुछ सिखा देती हैं
बेहिसाब चाहतों का असर होने लगा है वह ख्वाबों खयालों में हर वक्त रहने लगी है आजकल एक-एक पल की खबर रखने को मन बेचैन रहने लगा है
तुम्हारे प्यार से जीने की वजह मिल गई है फिर एक नई जिंदगी मिल गई है मुझ पर अपने प्यार का रंग उम्र भर आबाद रखना अब मुझे दुनिया की हर खुशी मिल गई है
मजबूत हौसलों से मंजिल के रास्ते की रुकावट खत्म हो जाएगी अपनी किस्मत में आए अवसर कभी जाने मत देना वरना पछताना पड़ेगा
Hindi shayari sangrah