सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जज्बों की उड़ान, शायरी फोटोस

Jajbon ki udan shayari photos Shayari photo  Shayari photo  Shayari photo  Shayari photo 

हिंदी शायरी - HINDI SHAYARI

Shayari status Attitude shayari Love shayari Hindi shayari Sher shayari Love shayari status New shayari Love story shayari Shayari Hindi मीठी बातों की गहराई में गोते लगाने लगा हूं हर पल दीदार में खुशियां चुराने लगा हूं जिंदगी से हर कमी दूर होने लगी है सही जगह दिल लगाने लगा हूं Hindi shayari धीरे-धीरे दीवानगी बढ़ती चली गई वह ख्वाबों खयालों में उतरती चली गई उसके बिना चैन रहता नहीं है मेरे जिंदगी के हर लम्हें में शामिल होती चली गई पहली नजर में इश्क का खुमार दे गई मीठी बातों में प्यार का एहसास दे गई खुशियों में हर लम्हा जीने लगा हूं जिंदगी में हजारों ख्वाब दे गई तुम ख्वाब हो तुम जिंदगी हो धीरे धीरे इश्क का नशा चढ़ने लगा है जिस वक्त का इंतजार करता रहा हूं मुकद्दर में बदलाव होने लगा है अब दूर रहना गवारा लगता नहीं है बेहद प्यार करने लगा हूं मेरा रोम-रोम कहने लगा है तुम बिन गुजारा संभव नहीं है तुम्हें इस कदर चाहा है उम्र भर सच्ची मोहब्बत का वादा है दूरियां तड़पाने लगी है हर पल संग रहने का इरादा है सभी शिकायतें दूर कर दूंगा तुम्हारी ख्वाहिशों में ढलने की कोशिश करूंगा आसपास गम को भटकने न दूं...

HINDI SHAYARI | हिंदी शायरी | LOVE SHAYARI IN HINDI

उसके खूबसूरत मन के एहसासों से रूबरू होने लगा हूं धीरे-धीरे दिल में जगह बनाने लगा हूं आजमाने लगा हूं वह खरा उतरने लगी है अब मेरी जिंदगी सुधरने लगी है ख्वाहिशों में नया सा ख्वाब जुड़ गया है उसकी तरफ से प्यार का इशारा मिल गया है जिसे देखकर तसल्ली मिलती है ऐसा खूबसूरत नजारा मिल गया है जबसे मुस्कुराने लगी है मेरे मन की ख्वाहिशों में उमंग आने लगी है लगता है हर तमन्ना पूरी हो जाएगी क्योंकि वह बहाने से करीब आने लगी है जबसे देखा हूं मुझे लव हो गया है इशारों इशारों में सब हो गया है आजकल खूबसूरत ख्वाब संजोने लगा है चाहतों की तरह प्यार मिलने लगा है Hindi shayari मुझे पता है बर्बाद करने की चाहत रखती हो मगर एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मेरे कुशलता की दुआ करोगी दो-चार दिन, उसकी गलियों से, क्या गुजरा, लोग आशिक समझ बैठे, मन के सादगी की सफाई देने में नाकाम रह गया गलतफहमी का सुरूर इस कदर चढ गया है मेरे बातों पर कोई भरोसा नहीं करता है

Fajihat shayari Sangrah

फजीहत शायरी संग्रह प्यार का भरोसा देकर फजीहत किया है वफा करता रहा समझ नहीं आया मेरा क्या कसूर रहा है यह सोचकर मन उदास आंखें नम रहती हैं वह गलतफहमी में फजीहत किए जा रही है अपनी बेगुनाही का सबूत नहीं है बस तकलीफ में जिए जा रहा हूं सादगी से एकतरफा मोहब्बत किए जा रहा हूं तुम्हें हकीकत से रूबरू कराने का उपाय ढूंढने लगा हूं रोज की फजीहत से निजात पाना चाहता हूं फिर अपने चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं मेरे खुशी का ध्यान रखने लगी है जबसे सच्चाई से रूबरू हो गई है बेतहाशा प्यार करने लगी है जो पहले फजीहत किया था उसके लिए हर बात में माफी मांगने लगी है मन की ख्वाहिशों में, तुम्हारे फजीहत का रोष है तनहाई में दिन गुजर रहा है जो कृत्य कर रही हो खो गया सब होश है शायरी संग्रह

ख्वाहिशें जीने का नया अहसास देती हैं-शायरी संग्रह

ख्वाहिशें जीने का नया अहसास देती हैं मन में खुशियों का संचार होता है जब कोई इंसान मंजिल पाने के बेहद करीब होता है कुछ लोग बेवजह उदास होते हैं सबके पास अपनी किस्मत बदलने का अवसर जरूर होता है लोग अहंकार में वास्तविकता देख नहीं पाते हैं वक्त बदलते ही परिस्थितियां सब कुछ सिखा देती हैं बेहिसाब चाहतों का असर होने लगा है वह ख्वाबों खयालों में हर वक्त रहने लगी है आजकल एक-एक पल की खबर रखने को मन बेचैन रहने लगा है तुम्हारे प्यार से जीने की वजह मिल गई है फिर एक नई जिंदगी मिल गई है मुझ पर अपने प्यार का रंग उम्र भर आबाद रखना अब मुझे दुनिया की हर खुशी मिल गई है मजबूत हौसलों से मंजिल के रास्ते की रुकावट खत्म हो जाएगी अपनी किस्मत में आए अवसर कभी जाने मत देना वरना पछताना पड़ेगा Hindi shayari sangrah शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी मसाला-शायरी संग्रह हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayari

Shayari sangrah (India)

शायरी संग्रह (इंडिया) जो धन इमानदारी से कमाया गया हो उस धन का उपयोग इंसान सुकून से कर सकता है अन्यथा जो संपत्ति बेईमानी से प्राप्त की गई हो वह भविष्य में दुख का कारण बन जाती है मजबूत हौसलों से हर मुकाम हासिल हो जाएगा आत्मविश्वास सच्चाई की डगर सफलता की ओर अग्रसारित करती है खैरियत से हर काम हो जाएगा अक्लमंद व्यक्ति कठिन परिस्थितियों में हिम्मत से काम लेते हैं वह अपने हुनर से सही मुकाम हासिल कर लेते हैं Hindi shayari सफलता पाने की कोशिश लगन से करो ईमानदारी से अपनी पूरी ताकत लगा दो खुद-ब-खुद हर बाधा रास्ते से हट जाएगी हिंदी शायरी संग्रह शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी मसाला-शायरी संग्रह हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayari

HINDI SHAYARI SANGRAH

हिंदी शायरी संग्रह तुम्हारे हुस्न के चर्चे सुर्खियों में आ रहे हैं वह कौन किस्मत वाला होगा जिसके भाग्य में खुशहाली लिखी है Hindi shayari वक्त बदल गया है फकीरी में प्यार की उम्मीद मत रखना गरीबी में अपने भी साथ छोड़ जाते हैं बेतहाशा प्यार करने लगा हूं बिना दीदार के कहीं चैन नहीं है आजकल इधर उधर भटकती हुई निगाहें सिर्फ तुम्हें ढूंढती है तुम्हारे इरादों का पता ढूंढती है मेरे साथ बहुत अजीब घटना हुई है मुकद्दर पहलू में बैठकर इंतजार कर रही थी मुझे जब तक मालूम हुआ मैं एक बढ़िया अवसर खो चुका था एक बार कह दो अपने वादों के मुताबिक साथ निभाओगे जिंदगी के सफर में कभी दूर नहीं जाओगे Hindi shayari

Hindi shayari

हिंदी शायरी अंजुमन में अपने खूबसूरत एहसासों का रंग इस तरह बिखेर दो हर मंजर जन्नत हो जाए तुम्हारे प्यार ने जीने का रास्ता दिया है खुशनसीब हूं सदा साथ रहने का वास्ता दिया है मन में खुशियों का उमंग भर गया है मुकद्दर बदल गई है जो संग मिल गया है मेरी वफा को नजरअंदाज करते हुए मुझे गुनहगार बताने लगी है अजब गजब तरीके से रोज सताने लगी है बेगुनाह होने की गुहार लगातार लगा रहा हूं मोहब्बत ने हालत इस कदर बना दिया है तुम्हारे ख्वाबों खयालों में गुमसुम रहने लगा हूं Hindi shayari

Hindi shayari Masti Manoranjan

हिंदी शायरी मस्ती मनोरंजन जबसे प्यार भरी नजरों से इशारा किया है मेरा मन खुशी से उछलने लगा है उसकी अदाओं का मंजर चैन करार छलने लगा है अरमानों की महफिल सजाने लगा हूं अब उनसे दिल लगाने लगा हूं वह धीरे-धीरे करीब आने लगी है ऐसा लगता है सही जगह किस्मत आजमाने लगा हूं दिल कहने लगा है सब कुछ बयां कर दो मन से मन का मिलन हो जाएगा वह कदम से कदम मिलाकर चलने लगेंगे जिंदगी का गुजारा हो जाएगा बेतहाशा प्यार करता हूं कभी न रुख मोड़ना वरना बेजान हो जाऊंगा मेरा बस इतना इरादा है अब तुम्हारे इश्क में उम्र भर के लिए खो जाऊंगा हर वक्त इंतजार रहता है कोई है जो दिल की ख्वाहिशों का इजहार करने का जुगाड़ करता है हमसफर बनाने का अरमान रखता है

वह सच्चा मित्र होता है

किसी को शिक्षा देने से पहले उस कार्य में खुद निपुण होना जरूरी है वह सच्चा मित्र होता है जो आपके दुख के समय साथ हैं मैंने अक्सर देखा है धन पर नजर रखने वाले करीब रहकर चापलूसी करते हैं और आप जैसे ही कंगाल होते हैं साथ छोड़कर निकल जाते है  निरंतर अभ्यास से लक्ष्य प्राप्त होता है जो थककर रुक जाते हैं वह अपनी मंजिल से वंचित रह जाते हैं

तुम्हारे हर बातों को रखता हूं बड़े हिफाजत से

तुम्हारे हर बातों को रखता हूं बड़े हिफाजत से मेरे ख्वाबों को कभी टूटने मत देना खुशियों में जिंदगी चल रही है प्यार मिलने की उम्मीद जिंदा है कोई सिफारिश कर दो मेरे दिल की गरीबी दूर हो जाएगी खाली-खाली सा दिल रहता है उनके प्यार को तरस रहा हूं हर सवाल का जवाब उन्होंने इशारों में दे दिया मेरे अरमानों को नया मुकाम मिल गया है उनका दया दिखाना सिर्फ एक साजिश है अंदर से वह इतना क्रूर हैं देखकर हैरान रह जाओगे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi shayari Sangrah Masti Manoranjan (best love shayari collection)

हिंदी शायरी संग्रह मस्ती मनोरंजन (बेस्ट लव शायरी कलेक्शन) ख्वाहिशों की महफिल में प्यार की मौजूदगी हर वक्त चाहता हूं जब दूसरों से मुस्कुराकर बात करती हो मुझे अच्छा नहीं लगता है हद से ज्यादा विश्वास करता हूं फिर भी क्रियाकलापों पर निगरानी सख्त चाहता हूं Shayari तुम्हारी ख्वाहिशों में अपने एहसासों का मुकाम चाहता हूं हर समय दीदार होता रहे ऐसा काम चाहता हूं गम से दूर उम्र भर के लिए मुस्कान चाहता हूं तुझमें कुछ खास है तेरी ओर खींचा जा रहा हूं वैसे बहुत व्यस्त रहता हूं फिर भी मौका निकाल कर मुलाकात किए जा रहा हूं Hindi shayari मुझ पर अनायास भड़कने लगी थी गलतफहमी में कसूरवार समझने लगी थी रिश्ता टूटने के करार पर आ गया था अच्छा हुआ एक छोटे से सुराग ने सब राज खोल दिया उसके झूठे वादों से मन की ख्वाहिशें बिखर गई नम आंखों से खुद को समझाता रहा फिर भी जिंदगी में तकलीफ सिहर गई Hindi shayari collection शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी मसाला-...

Love shayari in Hindi | shayari Hindi

Love shayari   जिंदगी भर जिसे अपना समझने की भूल करता रहा वो गैरों सा रुख मोड़ कर गए हैं अब हर मंजर में सिर्फ तन्हाई है दर्द बताना मुश्किल हो गया है किस हाल में छोड़ कर गए हैं जी जान से जुड़ चुका हूं तुम्हें अपनाने में अब कौन सा प्यार ढूंढ रही हो इस दीवाने में मैंने माना कुछ वक्त पहले अजनबी थी नजर से नजर मिली थी अनजाने में जिंदगी भर वफा की तलाश में रह गए हम ऐसे बेवफा के प्यार में रह गए

Love shayari in Hindi | shayari Sangrah

लव शायरी इन हिंदी | शायरी संग्रह खूबसूरत नशीली आंखें इश्क की गवाही देने लगी है रूह इश्क के जज्बातों में खोने लगी है उसकी मोहब्बत मेरे लिए समचीन है जो उसका साथ है जिंदगी हसीन है दूर रहने में मुश्किल बहुत हो रही है यादों में रूह पल-पल रो रही है आजकल तन्हा अकेले बेजान हो गया हूं करीब होने को बेहद परेशान हो गया हूं मुलाकातों में इजाफा होने लगा है मीठी मीठी बातों में इजाफा होने लगा है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी परवान चढ़ रही है ऐसा लगने लगा है अब सभी ख्वाहिश से पूरी हो जाएगी तमन्ना है तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में पूरी उम्र निकल जाए जब से मोहब्बत हुई है अकेले में गुजर संभव लगता नहीं है हर पल करीब होने की बेकरारी सताने लगी है  तुमसे मोहब्बत इस कदर हो गई है महसूस हो रहा है जिंदगी सफल हो गई है रूह हर पल जन्नत का एहसास कर रही है अब सभी मुश्किलों का सफाया हो चुका है तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान में दीवाना किया है मैं हर पल ख्वाबों खयालों में रहने लगा हूं अपनी चाहतों का इजहार हो जाए आजकल हर तरकीब आजमाने लगा हूं