उसके खूबसूरत मन के एहसासों से रूबरू होने लगा हूं धीरे-धीरे दिल में जगह बनाने लगा हूं आजमाने लगा हूं वह खरा उतरने लगी है अब मेरी जिंदगी सुधरने लगी है
ख्वाहिशों में नया सा ख्वाब जुड़ गया है उसकी तरफ से प्यार का इशारा मिल गया है जिसे देखकर तसल्ली मिलती है ऐसा खूबसूरत नजारा मिल गया है
जबसे मुस्कुराने लगी है मेरे मन की ख्वाहिशों में उमंग आने लगी है लगता है हर तमन्ना पूरी हो जाएगी क्योंकि वह बहाने से करीब आने लगी है
जबसे देखा हूं मुझे लव हो गया है इशारों इशारों में सब हो गया है आजकल खूबसूरत ख्वाब संजोने लगा है चाहतों की तरह प्यार मिलने लगा है
| Hindi shayari |
मुझे पता है बर्बाद करने की चाहत रखती हो मगर एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मेरे कुशलता की दुआ करोगी
दो-चार दिन, उसकी गलियों से, क्या गुजरा, लोग आशिक समझ बैठे, मन के सादगी की सफाई देने में नाकाम रह गया गलतफहमी का सुरूर इस कदर चढ गया है मेरे बातों पर कोई भरोसा नहीं करता है